Date: 07-05-2024 Tuesday ABOUT US Contact Us

झारखंड में आज से सोमवार सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन

20-06-2021 16:22:50 IST

रांची न्यूज : कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए झारखंड में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (Mini Lockdown) के बीच राज्य की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन (weekend lockdown) की घोषणा के तहत शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन है. आज रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन (Complete Lockdown) है. इस दौरान डेयरी आउटलेट व मेडिकल सेवा समेत अन्य को पाबंदियों से छूट दी गयी है. शेष सभी दुकानें बंद हैं. इसलिए बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें.
झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में आठवीं बार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गयी है, लेकिन शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन लागू है. आज रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन है. लॉकडाउन की शुरुआत शनिवार शाम 4 बजे से ही हो गयी है, जो सोमवार की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. ऐसे में जरूरी नहीं हो तो घरों से बाहर नहीं निकलें. लॉकडाउन का पालन करें.


Disclaimer:

Tags: