Date: 07-05-2024 Tuesday ABOUT US Contact Us

मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, BCCI और CSK को कहा धन्यवाद
 

31-01-2023 15:50:36 IST

न्यूज़ 4 डेस्क, न्यूज़ 4 डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए BCCI, IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स और तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन को धन्यवाद दिया। विजय ने तमिलनाडु से ही घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था।
 
उनके नाम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक हैं। साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका और विदेश में कई अहम टेस्ट पारियां खेली हैं।
भारत के लिए 61 टेस्ट खेले
विजय ने 2008 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। तब से उन्होंने 61 टेस्ट में भारत के लिए 38.28 की औसत से 3982 रन बनाए। इनमें 12 शतक और 15 अर्धशतक बनाए। उन्होंने 17 वनडे और 9 टी-20 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। वनडे में उन्होंने 339 और टी-20 में 169 रन बनाए।
 
उन्होंने 2018 में भारत के लिए आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट मैच खेला था। जुलाई 2015 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी बार वनडे और टी-20 खेला था। वह 2013 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाली टीम का हिस्सा भी थे।
 
संन्यास के बाद क्या करेंगे?
विजय ने कहा कि वे क्रिकेट के बिजनेस और दुनियाभर में लीग क्रिकेट खेलने पर फोकस करेंगे। ऐसे में मुमकिन है कि विजय लेजेंड्स लीग क्रिकेट, इंटरनेशनल लीग क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। साथ ही वह किसी IPL टीम में मेंटर और बैटिंग कोच के रूप में भी जुड़ सकते हैं।


Disclaimer:

Tags: