Date: 19-05-2024 Sunday ABOUT US Contact Us

गोल्ड  से बस एक कदम दूर बजरंग पूनिया, गोल्फर अदिति अशोक से मेडल की आस बरकरार

06-08-2021 14:37:21 IST

NEWS4, DESK REPORT
टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) |  पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने सुल्तान बनने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. उन्होंने पुरुषों के 65 किलोग्राम कैटेगरी में फ्री-स्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में मोरटेज़ा चेका घियासी को हरा कर सेमीफाइनल में जहग बना लिया है.
 
गोल्फर अदिति अशोक ला सकती हैं मेडल
टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में एक और मेडल आ सकता है. भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक गुरुवार को यहां दूसरे दौर में पांच अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ तोक्यो खेलों की महिला गोल्फ स्पर्धा में एतिहासिक ओलिंपिक पदक की दौड़ में बनी हुई हैं. अदिति महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं.


Disclaimer:

Tags: