Date: 08-05-2024 Wednesday ABOUT US Contact Us

कोरोना के तीसरे लहर की आहट! 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा नये मामले, महाराष्‍ट्र में 120 की मौत

06-08-2021 15:17:31 IST

NEWS4, DESK REPORT
क्या भारत में कोरोना की तीसरी लहर जल्द आएगी? दरअसल यह सवाल इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी नजर आई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,643 नए मामले सामने आये हैं. वहीं 41,096 मरीजों की रिकवरी हुई है जबकि 464 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब देश में कुल मामले 3,18,56,757 हो चुके हैं जबकि सक्रिय मामले 4,14,159 हैं. कुल रिकवरी की बात करें तो ये 3,10,15,844 हो गई है. वहीं भारत में कोरोना संक्रमण से कुल मौतों का आंकड़ा 4,26,754 हो गया है.
 
इधर देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 57,97,808 वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 49,53,27,595 हो गया है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश भर में अब तक कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन की 49 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
 
Also Read
 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 120 मरीजों की मौत: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,695 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63,36,220 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 120 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,33,530 हो गई.
 
 
ब्रिटेन में भारतीयों को अब कोरेंटिन की जरूरत नहीं : ब्रिटेन ने कोविड-19 की यात्रा संबंधी पाबंदियों में बदलाव करते हुए भारत को ‘रेड’ सूची से निकाल कर ‘एम्बर’ सूची में डाल दिया है. इसके तहत भारत से आने वाले वे यात्री जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है, उन्हें अब 10 दिन होटल में कोरेंटिन में रहने की जरूरत नहीं होगी. अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ब्रिटेन के ‘ट्रैफिक लाइट सिस्टम’ के तहत ‘एम्बर’ सूची वाले देशों से आने वाले लोगों को घर में 10 दिन कोरेंटिन में रहना होता है. यह सभी बदलाव आठ अगस्त को सुबह चार बजे से अमल में आयेंगे. देश के कानून के तहत एम्बर सूची में शामिल देशों के यात्रियों को अपनी रवानगी से तीन दिन पहले कोविड जांच करानी होगी और इंग्लैंड आने से पहले ही कोविड-19 की दो जांच की बुकिंग करानी होगी.


Disclaimer:

Tags: