Date: 07-05-2024 Tuesday ABOUT US Contact Us

आठ हजार किसानों को सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप, भुगतान राशि का सिर्फ चार प्रतिशत

06-08-2021 15:39:30 IST

NEWS4, DESK REPORT
रांची || राज्य सरकार की एजेंसी जेरेडा इस वर्ष सितंबर तक 7940 किसानों को सोलर मोटर पंप सब्सिडी पर देगी. बताया गया कि इसमें जेरेडा द्वारा 66 प्रतिशत और केंद्र सरकार द्वारा 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेगी. लाभुक को केवल चार प्रतिशत राशि का भुगतान करना है. इसमें दो एचपी का मोटर लेने पर तीन हजार रुपये, तीन एचपी के मोटर पर पांच हजार रुपये और पांच एचपी के मोटर पर सात हजार रुपये किसानों को देना होगा.
 
Also Read
मोटर की लागत दो से ढाई लाख रुपये तक है. जेरेडा द्वारा जिलों में एजेंसियों का निर्धारण कर दिया है, जो किसानों के यहां सोलर पंप लगायेंगे. इनमें टाटा पावर सोलर सिस्टम, श्री एलेक्ट्रोना एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, सीआरआइ पंप्स प्राइवेट लिमिटेड, इकोजेन सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, वीआरजी एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, श्री सावित्र सोलर प्रालि, सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड व पर्ल इंडिया मार्केटिंग सर्विस प्रालि है.
 


Disclaimer:

Tags: