Date: 19-05-2024 Sunday ABOUT US Contact Us

राहुल गांधी का कश्मीर दौरा, श्रीनगर में खीर भवानी मंदिर में किए दर्शन

10-08-2021 23:50:47 IST

एजेंसी, रिपोर्ट
श्रीनगर || कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ये पहला घाटी का दौरा है. मंगलवार को राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्हें पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करना है. राहुल गांधी ने गांदरबल जिले में खीरभवानी मंदिर में माथा भी टेका. बीते दिन ही राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में हिस्सा लिया. राहुल गांधी हज़रत बाल मस्जिद, गुरुद्वार और शेख हमज़ा मखदूम की मज़ार पर भी जा सकते हैं.
 
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="in" dir="ltr">Jammu &amp; Kashmir | Congress leader Rahul Gandhi offers prayers at Kheer Bhawani Durga Temple in Tulmulla, Ganderbal. <a href="https://t.co/pWQTniZsHN">pic.twitter.com/pWQTniZsHN</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1424946613475110912?ref_src=twsrc%5Etfw">August 10, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
 
राहुल गांधी अपने दो दिन के कश्मीर दौरे से आज ही दिल्ली वापस लौटेंगे. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म हुए इसी महीने 5 तारीख को दो साल पूरे हुए हैं. इसके बाद पहली बार राहुल गांधी कश्मीर गए हैं.


Disclaimer: यह न्यूज फीड सीधे एजेंसी से पब्लिश हुई है. इसके साथ न्यूज4 की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags: