Date: 07-05-2024 Tuesday ABOUT US Contact Us

राज्यों, निजी अस्पतालों के पास टीके की 2.07 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध : केन्द्र

11-08-2021 00:12:35 IST

एजेंसी, रिपोर्ट
नयी दिल्ली || केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी कोविड-19 रोधी टीकों की 2.07 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने बताया कि 52.56 करोड़ से अधिक खुराक सभी माध्यमों से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को दी गई हैं और 48,43,100 खुराकें अभी और दी जा रही हैं।
 
इनमे से कुल 51,09,58,562 खुराक का इस्तेमाल हुआ है, जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं। देश में कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था।


Disclaimer: यह न्यूज फीड सीधे एजेंसी से पब्लिश हुई है. इसके साथ न्यूज4 की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags: