Date: 08-05-2024 Wednesday ABOUT US Contact Us

सीएजी रिपोर्ट में खुलासा : बिहार में एक और बड़ा घोटाला, बाइक, कार और ई रिक्शा से ढो दिया 355 करोड़ का बालू

17-12-2022 14:10:30 IST

न्यूज़ 4 डेस्क, न्यूज़ 4 डेस्क

पटना। 2020- 21 की सीएजी रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है की राज्य के 14 जिलों में बालू परिवहन के लिए जारी किये गये 243811 इ-चालान की जांच में 46935 फर्जी पाये गये. इसमें बाइक, स्कूटर, तिपहिया, कार, एंबुलेंस और इ-रिक्शा के नंबर पर इ-चालान जेनरेट किया गया था. यानी इन्हीं से बालू ढ़ोये गये. यह रिपोर्ट विधानमंडल के दोनों सदनों में इसे पेश की गयी.

खनन विभाग की लापरवाही से राज्य सरकार को करोड़ों का नुकसान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) रामावतार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के विभागों के बीच समन्वय के अभाव के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है. सरकार के 16 कार्य प्रमंडलों में लेखा परीक्षा द्वारा सत्यापित 33191 इ-चालान में से 21192 फर्जी मिले यानी इ-चालान का 64% फर्जी. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थानों की स्थापना भूमि अधिग्रहण में देरी से नहीं हो पायी. मौके पर प्रधान महालेखाकार प्रवीण कुमार सिंह,उप महालेखाकार आदर्श अग्रवाल, पुष्पलता आदि थे.


Disclaimer:

Tags: