Date: 07-05-2024 Tuesday ABOUT US Contact Us

सारण शराब कांड: 70 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, आदर्श पंचायत में भी मौत से हाहाकार

17-12-2022 14:13:09 IST

न्यूज़ 4 डेस्क, न्यूज़ 4 डेस्क
पूर्ण शराब प्रतिबन्ध के बावजूद बिहार के सारण जिले में पिछले चार दिनों में मशरक, इसुआपुर, मढ़ौरा व अमनौर प्रखंडों में जहरीले शराब के सेवन से मरने वालों का आंकड़ा अब 70 के पार पहुंच गया है. अभी 16 मरीजों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. जिस जहरीली शराब से सारण में मौत का कहर बरपा, शुक्रवार को उसी के सेवन से सीवान के भगवानपुर प्रखंड के सोंधानी और ब्रह्मस्थान गांव में भी चौकीदार सहित पांच लोगों की मौत हो गयी.
 
बताया जाता है कि यही शराब सीवान के उस इलाके में भी सप्लाइ की गयी थी. इसके साथ ही बेगूसराय में भी जहरीली शराब पीने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. सारण के एसपी राजेश मीणा ने 32 लोगों के मरने और 16 के इलाजरत होने की पुष्टि की है.
 
घटना के तीसरे दिन भी मौत से हाहाकार मचा रहा. रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को मशरक, अमनौर और इसुआपुर में 28 लोगों की मौत हो गयी. कुछ शवों को परिजनों के द्वारा आनन-फानन में जलाने की बात सामने आ रही है. आदर्श पंचायत बहरौली में भी 15 मौतें हो चुकी है.


Disclaimer:

Tags: