Date: 19-05-2024 Sunday ABOUT US Contact Us

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मुकाबला आज, टॉस बनेगा बॉस

03-01-2023 17:35:26 IST

न्यूज़ 4 डेस्क, न्यूज़ 4 डेस्क
भारत और श्रीलंका की टीमें आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से तीन मैचों शृंखला का पहला मैच खेलेगी। यहां अब तक 7 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
 
5 साल पहले वानखेड़े में हुआ था दोनों टीमों का सामना
यहां पहले भी दोनों टीमें एक बार टकरा चुकी है. 5 साल पहले हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।  तब टीम इंडिया के लिए जयदेव उनादकट ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' का खिताब जीता था। 
 
टॉस बन सकता है बॉस, चेज़ करने वाली टीम का रहा है दबदबा
यहां टॉस की भूमिका बेहद अहम होगी।  दरअसल, इंटरनेशनल से लेकर घरेलू मैचों तक में यहां पर चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट बेहतर रहा है।  ऐसे में टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करती हैं.
 
वानखेड़े में अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं।  इनमें 5 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने मुकाबले जीते हैं।  ओवरऑल घरेलू, IPL और इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो पिछले दो साल में यहां 41 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें 24 बार चेज़ करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।  यानी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 59% रहा है। 
 
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं।  इनमें 17 मैचों में भारतीय टीम विजय रही है, जबकि 8 मुकाबलों में श्रीलंका को जीत हासिल हुई है।  यानी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।  हालांकि पिछले 6 मुकाबलों में टक्कर बराबरी की रही है।  पिछले 6 में से तीन मैच भारत ने और तीन मैच श्रीलंका ने जीते हैं। 


Disclaimer:

Tags: