Date: 19-05-2024 Sunday ABOUT US Contact Us

शुभमण गिल को आज मिल सकता टी-20 में डेब्यू का मौका

03-01-2023 17:35:26 IST

न्यूज़ 4 डेस्क, न्यूज़ 4 डेस्क
आज से शुरू हो रहे इंडिया और श्रीलंका के बिच टी-20 मैच में भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।  शुभमन का अब तक का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और अब वे टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू के लिए तैयार हैं।  इससे पहले वे कई मौकों पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। 
 
शानदार रहा है गिल का अबतक का रिकॉर्ड 
शुभमन ने डेब्यू वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2019 में खेला था, इसके बाद डेब्यू टेस्ट मैच दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। शुभमन ने अब तक 15 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 687 रन बनाए।  शुभमन ने इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक और एक शतक लगाया।  उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 130 रन रहा है। उन्होंने 25 टेस्ट पारियों में 736 रन बनाए हैं।  वे इस फॉर्मेट में भी एक शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 110 रन रहा है।  उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 
 
शुभमन का घरेलू मैचों में टी20 रिकॉर्ड प्रभावी रहा है, उन्होंने 92 पारियों में 2577 रन बनाए हैं।  इस दौरान गिल ने एक शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 126 रन रहा है।  वे इस फॉर्मेट में 256 चौके और 73 छक्के लगा चुके हैं।  वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी कमाल दिखा चुके हैं।  शुभमन ने 71 आईपीएल पारियों में 1900 रन बनाए हैं। 


Disclaimer:

Tags: