Date: 19-05-2024 Sunday ABOUT US Contact Us

आर्थिक तंगी से गुजर रही है ऐक्ट्रेस सविता बजाज, मांगी आर्थिक मदद

14-07-2021 15:40:20 IST

एजेंसी, रिपोर्ट
पॉप्युलर फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) के बाद अब सीनियर ऐक्ट्रेस सविता बजाज (Savita Bajaj) ने आर्थिक तंगी और बीमारी को लेकर अपना दर्द उड़ेला है। सविता बजाज ने आपबीती बताते हुए लोगों से आर्थिक मदद मांगी है और कहा है कि उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है।
79 वर्षीय सविता बजाज ने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'निशांत', 'नजराना' और 'बेटा हो तो ऐसा' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा वह 'नुक्कड़', 'मायका' और 'कवच' जैसे टीवी सीरियलों में भी नजर आईं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में सविता बजाज ने अपना दुख बताते हुए कहा, 'मेरी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है। जो भी पैसा था वह मैंने अपनी खराब सेहत पर खर्च कर दिया। मुझे अब सांस संबंधी गंभीर परेशानियां हो गई हैं। पता नहीं अब सब कैसे मैनेज करूंगी।'
 
3 महीने पहले कोरोना की चपेट में आई थीं सविता
ऐक्ट्रेस सविता बजाज को गिरती सेहत और बीमारियों के चलते आए दिन अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मन में बीमारियों का बोझ है तो इस बात की भी चिंता खाए जा रही है कि गुजारा कैसे होगा? कौन मदद करेगा? 3 महीने पहले सविता बजाज कोरोना की चपेट में भी आ गई थीं। तब उन्होंने 22 दिनों तक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। सविता बजाज को जब हाल ही सांस लेने में तकलीफ हुई तो दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
 
'जरूरतमंदों की मदद की अब मुझे मदद की जरूरत'
सविता बजाज ने बातचीत में आगे बताया कि साल 2016 में जब एक ऐक्सिडेंट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था तो उस वक्त राइटर्स असोसिएशन ने उनकी 1 लाख रुपयों से मदद की थी। वह बोलीं, 'CINTAA ने भी तब 50 हजार रुपये दिए थे। मैं एक बार जब दोबारा काम शुरू कर दूंगी तो उनके पैसे लौटा दूंगी, लेकिन अभी अपनी खराब सेहत के कारण ऐसी स्थिति में नहीं हूं कि फिलहाल काम कर सकूं।'
 
'परिवार में से कोई भी मुझे साथ नहीं रखना चाहता'
'दुख की बात है कि मेरा ध्यान रखने वाला भी कोई नहीं है। 25 साल पहले मैंने फैसला किया था कि मैं अपने होमटाउन दिल्ली वापस लौट जाऊंगी। लेकिन मेरे परिवार में से कोई भी मुझे साथ नहीं रखना चाहता। मैंने बहुत कमाया। बहुत जरूरतमंदों की मदद की पर आज मुझे मदद की जरूरत है।'


Disclaimer:

Tags: