Date: 19-05-2024 Sunday ABOUT US Contact Us

WTC  पॉइंट्स सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव, आईसीसी ने किया ऐलान

14-07-2021 15:46:36 IST

एजेंसी, रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन के लिए पॉइंट्स सिस्टम का ऐलान कर दिया है। अगले महीने इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज से चैंपियनशिप का आगाज होगा। टीमों को जीत के लिए 12 अंक मिलेंगे वहीं मैच ड्रॉ होने पर चार अंक मिलेंगे और टाई होने पर छह अंक दिए जाएंगे। इससे पहले पिछले एडिशन में टीमों को सीरीज के आधार पर अंक दिए जाते थे। इसमें हर सीरीज जीत के 120 अंक होते थे और उसी के आधार पर मैचों के अंकों को बांटा जाता था।
 
आईसीसी के चीफ ऐग्जिक्यूटिव अधिकारी जैफ एलारिडिस ने कहा कि ये बदलाव पॉइंट्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए किए गए हैं। आईसीसी का मानना है कि उसने पिछले संस्करण से सीख लेते हुए ये बदलाव किए हैं।
 
उन्होंने कहा, 'हमें पुराने पॉइंट सिस्टम को लेकर कुछ फीडबैक मिले थे कि इसे थोड़ा आसान करने की जरूरत है। क्रिकेट कमिटी ने इस बात पर विचार किया कि हर मैच के लिए एक पॉइंट सिस्टम होना चाहिए। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि WTC सीरीज का हर मैच हर टीम के लिए समान होगा। वहीं पुराने सिस्टम में सीरीज में दो से पांच मैच होते थे।'


Disclaimer: यह खबर एजेंसी से ली गई है. न्यूज़4 ने इस खबर को एडिट नहीं किया है.

Tags: